Type Here to Get Search Results !

IIT का दादा है ये इंजीनियरिंग कॉलेज, नहीं लगती कोई फीस, बिना JEE होता है एडमिशन - टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ म्यूनिख (Technical University of Munich)

टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ म्यूनिख (Technical University of Munich) को आज से करीब 155 साल पहले 1868 में बनाया गया था. यह संस्थान आज भी दुनिया के लिए बेहतरीन इंजीनियर्स पैदा करता है. इस संस्थान में हर साल करीब 50 हजार छात्र दाखिला लेते हैं. लेकिन, सबसे बड़ी बात यह है कि इस संस्थान में दाखिले के लिए कोई JEE मेन या एडवांस जैसा टेस्ट नहीं होता, न ही यहां पढ़ने वाले छात्रों को कोई फीस देनी होती है. यानी यहां पढ़ाई करना फ्री है ।

18 छात्रों-प्रोफेसरों को नोबेल प्राइज
टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ म्यूनिख (Technical University of Munich) इंजीनियरिंग के लिए मक्का कहलाने वाले देश जर्मनी की एक सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी है. यहां आज लाख की संख्या में छात्र अलग-अलग विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं. आप इस इंजीनियरिंग कॉलेज की प्रतिष्ठा का अनुमान इसी से लगा सकते हैं कि यहां के 18 छात्रों और प्रोफेसरों को अलग-अलग शोध कार्य के लिए नोबेल पुरस्कार मिल चुका है. यह यूरोप का एक सबसे प्रतिष्ठित संस्थान है. यह जर्मनी का नंबर वन इंजीनियरिंग संस्थान है.

दुनिया का शीर्ष संस्थान
टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ म्यूनिख दुनिया के शीर्ष यूनिवर्सिटीज में शामिल है. टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी की रैंकिंग में यह 30वें पायदान पर है. ग्लोबल यूनिवर्सिटी की एक रैंकिंग में इसे 49वां पोजिशन दिया गया है. विषय के हिसाब से देखें तो कंप्यूटर साइंस में यह दुनिया का 10वां सबसे बेहतर संस्थान है. इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी में यह 20वें पायदान पर है. वर्ल्ड रैंकिंग में फिजिकल साइंस में 23वें, बिजनेस इकनॉमिक में 33वें और लाइफ साइंसेज में यह संस्था 35 पायदान पर है.

सोर्स - News18
Tags
Your Online University Companion