Type Here to Get Search Results !

CUET EXAM PATTERN 2023

CUET 2023 के पैटर्न में इस वर्ष क्‍या होगा बदलाव, UGC चेयरमैन ने यह ऐलान किया!


CUET 2023 परीक्षा के दूसरे संस्‍करण में छात्रों के हितों को ध्‍यान में रखते हुए इस वर्ष पैटर्न में मामूली बदलाव किए गए हैं.

देशभर के केंद्रीय विश्‍वविद्यालयों में अंडरग्रेजुएट कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए CUET 2023 परीक्षा के आवेदन जारी हैं. CUET के स्‍कोर के आधार पर ही छात्रों को अपनी पसंद की यूनिवर्सिटी और कोर्स में दाखिला मिलेगा. यह परीक्षा का दूसरा संस्‍करण है और छात्रों के हितों को ध्‍यान में रखते हुए इस वर्ष पैटर्न में मामूली बदलाव किए गए हैं. इस अवसर पर CUET चेयरमैन ने बताया कि पैटर्न पिछले साल जैसा ही रहेगा लेकिन इस बार हम बच्‍चों को ज्‍यादा फ्रीडम और ज्‍यादा च्‍वॉइस दे रहे हैं. पिछले साल बच्‍चे 9 विषयों में परीक्षा दे सकते थे, इस साल बच्‍चे 10 पेपर्स चूज़ कर सकते हैं.

इसके साथ ही इस बार 21 मई से 31 मई तक परीक्षा करा रहे हैं. हर दिन 3 सेशन में परीक्षा होगी. इससे यह फायदा होगा कि अगर आज एक एग्‍जाम इंग्लिश का हुआ और कल भी इंग्लिश का एग्‍जाम होगा तो दोनों में अंतर बहुत कम होगा. ऐसे में मार्क्‍स के नॉर्मलाइज़ेशन में छात्रों को नुकसान नहीं होगा।
Your Online University Companion