Type Here to Get Search Results !

देश का पहला इलेक्ट्रॉनिक ह्यूमन कैरींग प्लेटफॉर्म (India's First Electronic Human Carrying Platform)

भारतीय रक्षा स्टार्टअप सागर डिफेंस ने देश का पहला ड्रोन बनाकर तैयार कर दिया है, जो एक इंसान को लेकर उड़ सकता है. इंसान को सिर्फ इसमें बैठना होगा. इसके अलावा उसे कुछ नहीं करना है. उसे ड्रोन एक जगह से दूसरी जगह ले जाएगा. इसे रिमोटली ऑपरेट किया जाता है.



सागर डिफेंस के संस्थापक और सीईओ निकुंज पराशर ने बताया कि हमने अपने ड्रोन के परफॉर्मेंस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को दिखाया. यह देश का पहला इलेक्ट्रॉनिक ह्यूमन कैरींग प्लेटफॉर्म (India's First Electronic Human Carrying Platform) है. फिलहाल यह जमीन से दो मीटर ऊपर तक उड़ सकता है.  

इस ड्रोन का नाम वरुण (Varuna) है. इसमें चार ऑटोपायलट मोड हैं. जो इसे लगातार उड़ने की क्षमता देते हैं अगर इसके कुछ रोटर खराब भी हो जाएं तब भी. जमीन पर इसका ट्रायल हो चुका है, हम अगले तीन महीने में इसका समुद्री ट्रायल करेंगे. 

Content Courtesy: AajTak
Tags
Your Online University Companion