Image Source : https://odishatv.in/education/breaking-railway-to-fill-26000-apprentice-posts-next-fiscal-heres-the-detail-276463
इस लॉक डाउन की अवधि के ख़तम होते है एयरलाइन कंपनियों और रेलवे ने अपनी सेवाओं को शुरू करने के लिए कमर कस ली है।
हालांकि ये बात नोट करने लायक है की यात्रा के लिए बुकिंग विंडो एयरलाइन और रेलवे में पूर्णतया बंद नहीं थे। यात्री सिर्फ लॉक डाउन के दौरान के दिनों में सफर नहीं कर सकते थे, परन्तु उसके बाद की तारीखों के लिए यात्रा बुकिंग खुली हुई है।
अभी अपनी सेवाओं को लेकर किसी की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है, अपितु कयासों की माने तो एयरलाइन और रेल सेवाओं को 15 अप्रैल से शुरू किया जा सकता है।
सूत्रों के अनुसार, वरिष्ठ अधिकारियों ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है परन्तु ये संकेत ज़रूर दिए है की अंतरिम फैसला सरकार का ही होगा।
हम अपने पाठकों से अनुरोध करते हैं की अभी किसी भी प्रकार की यात्रा के लिए कोई जल्दीबाजी नहीं करें और सरकार के अगले आदेश का इंतज़ार करें।
घर पर रहें . कोरोना वायरस से बचें!
Social Plugin